मोहम्मदाबाद। डीएम कर्ण सिंह ने बुधवार को गोद लिए पट्टी खुर्द का गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राइमरी पाठशाला की प्रधानाध्यापिका सविता को 17 का पहाड़ा सुनाने को कहा तो वह नहीं सुना पाईं। इसके बाद उन्होंने बीएसए संदीप चौधरी से 17 और 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा तो वह भी चुप्पी साध गए। इस पर डीएम ने दोनों को फटकार लगाई। उन्होंने छह माह से अधिक बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाई। इसके साथ ही उन्होंने आठ अति कुपोषित बच्चों के परिजनों को 100-100 रुपये देकर खाता खुलवाने को कहा।
डीएम कर्ण सिंह ने बुधवार को गोद लिए गांव पट्टी खुर्द का जायजा लिया। प्राइमरी पाठशाला में उन्होंनेे आंगनबाड़ी, गर्भवती और ग्रामीणों को बुलाया। डीएम ने सात गर्भवती सीमा, सुषमा, कुसुमा, गीता देवी, संगीता, रेहाना और रूबीना को मखाने, केले, पंजीरी आदि पौष्टिक आहार खिलवाया। यहीं मौजूद 6 माह से ऊपर के बच्चे गोल्डी, शोभा, दिव्यांशी, बंटी, सुमित, राजू, अर्पिता को डीएम ने खुद खीर खिलाई।
इसके बाद अति कुपोषित आठ बच्चों के परिजनों को अपनी जेब से 100-100 रुपये देकर खाता खुलवाने को कहा। इस खाते के संरक्षक माता तथा बीडीओ रहेंगे। विद्यालय के आस-पास घूरा पड़े होने पर ग्राम प्रधान राजवीर पाल को तत्काल सफाई कराने को कहा। डीएम ने विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापिका सविता से 17 का पहाड़ा सुनाने को कहा तो वह नहीं सुना पाईं। इस पर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रधानाध्यापिका को फटकार लगाई।
इसके बाद डीएम बीएसए संदीप चौधरी से 17 और 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा तो बीएसए भी चुप्पी साध गए। डीएम ने बीएसए से भी नाराजगी जाहिर की। विद्यालय के पीछे खड़ी कच्ची दीवार को देखकर डीएम नाराज हो गए। मकान मालिक महावीर पाल और प्रधान को जल्द पक्की दीवार बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीओ शिवप्रकाश, डीपीओ भारत प्रसाद, सीडीओ नीलम कुशवाह, डॉ. प्रशांत श्रीवास्वत, डीपीआरओ किरन वर्मा, आंगनबाड़ी सुनीता देवी आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments