महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने आईजीआरएस के सन्दर्भों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम ने सीडीओ, एसडीएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत तीस अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का आदेश दिया है।
डीएम ने बताया कि आईजीआरएस के सन्दर्भों के निस्तारण में रुचि नहीं लेने के कारण संदर्भों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में रुचि न लेने से सम्बन्धित अधिकारियों के स्तर पर काफी संख्या में अनिस्तारित संदर्भ पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को फरवरी 2016 में ही यूजर नेम और पासवर्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। फिर भी अब तक निस्तारण शून्य है। इससे प्रतीत होता है कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अब तक अपना-अपना यूजर नेम और पासवर्ड प्रयोग नहीं किया है। ऐसे में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है आपके स्तर पर आईजीआरएस पोर्टल लंबित संदर्भों का शून्य निस्तारण करने एवं यूजरनेम पासवर्ड का अब तक प्रयोग न करने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments