परिषदीय विद्यालयों में शौचालयों की बदहाली से बच्चों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है। बालिकाओं को तो इस समस्या से विद्यालय में हर रोज जूझना पड़ता है। बेसिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों की मानें तो जिले के 328 प्राइमरी व 157 जूनियर हाईस्कूलों के शौचालय खराब पड़े हैं, लेकिन अब इनकी हालत सुधारने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत की कार्ययोजना में स्कूली शौचालयों की मरम्मत का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। विद्यालयों में शौचालयों की सफाई व्यवस्था का हाल तो खराब रहता ही है। जर्जर शौचालय भी विद्यालय में बच्चों को पूरे समय ठहराव की राह में बाधा बने हैं। प्राथमिक विद्यालयों में सबसे ज्यादा कायमगंज ब्लाक के 63 स्कूलों के शौचालयों को मरम्मत की दरकार है। राजेपुर में 60, नवाबगंज में 54, बढ़पुर में 46, कमालगंज में 45, मोहम्मदाबाद में 35, शमसाबाद में 18 व नगर क्षेत्र फरुखाबाद में सात प्राथमिक स्कूलों के शौचालय मरम्मत योग्य हैं। 1उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में भी सबसे ज्यादा खराब शौचालय राजेपुर ब्लाक में हैं। यहां 43 जूनियर हाईस्कूलों के शौचालयों की मरम्मत होनी है
No comments:
Write comments