नगरीय निकायों की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तैनात 9 बीएलओ ने निर्देशों और कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी योगदान नहीं किया है। एसडीएम सदर पप्पू गुप्ता ने गैरहाजिर सभी बीएलओ के रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।नगरीय निकायों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण चल रहा है। इसमें बीएलओ के रूप में शिक्षकों की तैनाती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सूची उपलब्ध कराई गई है। एसडीएम का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची के आधार शिक्षकों को बूथ लेवल आफीसर तैनात किया गया। नगर पालिका परिषद हरदोई में 144 बीएलओ तैनात किए गए हैं जबकि प्रशिक्षण से लेकर अब तक 135 शिक्षकों ने ही योगदान किया है। एसडीएम ने बताया कि योगदान के लिए 23 जून की निर्धारित डेड लाइन तक प्राथमिक विद्यालय अनंग बेहटा की शिक्षिका प्रिया वर्मा, जूनियर हाईस्कूल मंदारा के शिक्षक अनिल कुमार एवं जगतपाल, कन्या जूनियर हाईस्कूल सराय थोक की शिक्षिका रजिया आब्दी, प्राथमिक विद्यालय ऊंचाथोक की विजयश्री कुशवाहा, कन्या प्राथमिक विद्यालय बहरा सौदागर के शिक्षक धीरज सिंह, जूनियर हाईस्कूल बैटगंज की शिक्षिका स्तुति पांडेय, प्राथमिक विद्यालय धन्नूपुरवा की शिक्षिका शिल्पा तिवारी एवं रवींद्र कुमार ने काम में योगदान नहीं किया। इन पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
No comments:
Write comments