इलाहाबाद : अमूमन बदहाली के लिए चर्चा में रहने वाली सरकारी शिक्षा व्यवस्था की खुशनुमा तस्वीरें देखना हो तो आपका स्वागत है फेसबुक की दुनिया में। बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव स्कंद शुक्ल ने सवा दो साल पहले यूपी एजुकेशन नाम से पेज बनाया जिसे आज की तारीख में 1080 लोग लाइक करते हैं।इस पेज पर प्रदेशभर के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जहां कहीं भी कुछ बेहतर प्रयास हो रहे हैं उसे साझा किया जाता है।
उपसचिव स्कंद शुक्ल कहते हैं कि पेज बनाने का मकसद सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के लेकर संसाधनों की बेहतरी जैसे प्रयासों को अधिक से अधिक लोगों पहुंचाना है। ताकि प्रदेशभर के शिक्षक ऐसे प्रयासों से कुछ सीखकर अपनाएं। मुङो खुशी है कि सवा दो साल में एक हजार से अधिक शिक्षाधिकारी, शिक्षक व समाज के जागरुक लोग इस फेसबुक पेज से जुड़े हैं और अपने कीमती सुझाव के साथ प्रदेशभर में किए जा रहे प्रयासों को साझा करते हैं। जिससे अन्य स्कूल भी ऐसा माहौल बनाने को प्रेरित हों।
No comments:
Write comments