जागरण द्वारा चलाए गए पौध रोपण अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। असमोली एबीएसए ने ब्लाक के हर स्कूल में पौधे लगाने के निर्देश शिक्षकों को दिए है। पौधे लगाने से एक दिन पहले जानकारी देने तथा पौधरोपण करने के बाद लगाए गए पौधों का फोटो दिखाने के निर्देश दिए है। मई माह में जागरण द्वारा अभियान चलाकर जनपद भर में पेड़ लगवाए गए थे। अभियान का इतना असर हुआ की राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों ने जगह- जगह पौध रोपण किया था। ऐसे में शिक्षा विभाग ने भी अभियान से जुड़ते हुए कई स्कूलों में पौध रोपण किया। इसके साथ ही बीएसए ने निर्देश दिए थे कि बरसात शुरू होते ही हर स्कूल में पौध रोपण किया जाएगा। मानसून ने दस्तक दी तो असमोली खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह ने ब्लाक के प्रत्येक प्रधानाध्यापक को अपने स्कूल में पौध रोपण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पौध रोपण करने से एक दिन पहले कार्यालय पर सूचना देने तथा पौध रोपण करते समय उनका फोटो कर दिखाना होगा। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
No comments:
Write comments