प्रेरकों को मानदेय देने के नाम पर जनपद में अवैध उगाही की जा रही है। दो हजार रुपए मानदेय के लिए समन्वयक 200-200 रुपए उगाह रहे हैं। जो प्रेरक पैसे नहीं दे रहा है, उसे मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कुछ प्रेरकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। बीएसए ने जिला समन्वयक को जांच करने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक महिला और एक पुरुष प्रेरकों की भर्ती की है। इन प्रेरकों को दो हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाना है। कई-कई महीने तो प्रेरकों को मानदेय मिलता ही नहीं है यदि मानदेय दिया जाता है तो दो हजार रुपए पर 200-200 रुपए समन्वयक मांगते हैं। जो प्रेरक ब्लाक समन्वयकों को पैसा नहीं देता है, उसका मानदेय समन्वयक अपने स्तर से रुकवा देते हैं। जैसे ही पैसा मिल जाता है तो संबंधित प्रेरकों को मानदेय जारी कर दिया जाता है। ब्लाक समन्वयक और एबीआरसी के शोषण से तंग आकर कुछ प्रेरकों ने लिखित में बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां लिखित में शिकायत की हैं। साथ ही यह भी कहा है कि पैसे नहीं दो तो संविदा समाप्त कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रेरकों की शिकायत पर जिला समन्वयक राजीव कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
No comments:
Write comments