द्विवर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण समाप्त होने के तीन माह बाद भी परीक्षाफल न घोषित किए जाने से नाराज प्रशिक्षुओं ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहाकि वर्तमान में 16,448 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती का आदेश जारी हुआ है। ऐसे में टीइटी उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षु परीक्षाफल के अभाव में भर्ती में आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं। लिहाजा, भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। 12013 बैच के बीटीसी प्रशिक्षुओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी वीके दोहरे से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर कहाकि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 16448 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती का आदेश 16 जून को बेसिक शिक्षा परिषद के लिए जारी किया गया है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया समय सारणी द्वारा पूर्ण कराने के लिए भी कहा गया है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के लगभग 30,000 से अधिक प्रशिक्षुओं का द्विवर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को ही पूर्ण हो चुका है। परंतु प्रशिक्षुओं का अंतिम परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है। इससे प्रशिक्षु टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद भर्ती में आवेदन से वंचित दिख रहे हैं। क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार इस भर्ती में अभ्यर्थी की सभी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश निर्गत होने की तिथि तक पूर्ण हो जानी चाहिए। प्रशिक्षुओं का कहना है कि बीटीसी 2013 के प्रशिक्षुओं को भी इस 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के आवेदन में शामिल करने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधिमंडल में मिथिलेश पांडेय, आशीष मिश्र, अतुल पाठक, सूर्यप्रकाश यादव, राधेमोहन यादव, सताक्षी सिंह, गरिमा सिंह, ऋचा कश्यप, बृजेश प्रजापति आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments