बीएसए को बिना बताए मध्याह्न् भोजन योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को कार्यमुक्त करने पर प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें मानदेय का पूरा भुगतान किया जाएगा। विद्यालय में खाना बनाने के अलावा वह अन्य कोई भी कार्य नहीं करेंगी। रसोइयों के धरने के बाद प्राप्त हुई शिकायत पर बीएसए ने यह निर्देश जारी किए हैं। विभिन्न मांगों को लेकर परिषदीय विद्यालयों की रसोइयों ने मालवीय आवास गृह पर धरना दिया और रैली निकालकर बीएसए कार्यालय पहुंचीं। जहां धरना देने के बाद बीएसए को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि बिना किसी शिकायत के उन्हें विद्यालय से कार्यमुक्त करके मनचाही महिला को रसोइया बना लिया जाता है। बहुत से विद्यालयों में अन्य रसोइयों का चयन किया गया है
No comments:
Write comments