परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मध्याह्न् भोजन में दूध के साथ फल भी दिया जाएगा। सरकार बच्चों को भरपूर पौष्टिक आहार देने की योजना बनाई है। शासन के आदेश पर जिलाधिकारी ओएन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फल वितरण योजना के पहले दिन 4 जुलाई को समस्त परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन और रसोइयों की स्थिति की गहन जांच कराई जाए। जिलाधिकारी की समीक्षा के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अपने अधीन तहसील के समस्त परिषदीय विद्यालय और बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न् भोजन की समीक्षा करेंगे। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार डीएम के निर्देश पर निरीक्षण के लिए राजस्व विभाग एवं पंचायती विभाग के कर्मचारियों की टीम गठित कर दी गई है। मध्याह्न् भोजन में प्रत्येक बुधवार को दूध दिया जाता है। अब सोमवार को फल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिला समन्वयक दीपक पटेल के अनुसार पहली जुलाई तक का कन्वर्जन कास्ट मध्याह्न् भोजन निधि के खातों में भेज दिया जाएगा। रसोइयों का मानदेय जुलाई और अगस्त तक का भेज दिया गया है। डीएम के निर्देश के क्रम में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी कर दिया गया है
No comments:
Write comments