चार कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका गायब, फर्जीवाड़े की जांच के लिए अभिलेख तलब होने पर सामाने आया मामला, सभी कर्मचारियों का रोका वेतन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैनात चार कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सालों से गायब हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान किया जा रहा है। यह तथ्य जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा द्वारा जांच के लिए विभाग से कर्मचारियों का अभिलेख तलब किए जाने के बाद सामने आई है। जिले में फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने के कई मामले सामने आने के बाद देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय राज ने निर्देश जारी कर बेसिक व डॉयट में तैनात सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका कार्यालय में तलब की थी। इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा डॉयट में तैनात कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका जेडी कार्यालय में नहीं भेजी गई। इस पर जेडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआइओएस मनमोहन शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्ति करते हुए डॉयट में तैनात तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही डॉयट प्राचार्य हृदय नरायण त्रिपाठी को संबंधित जांच में पूर्ण सहयोग करने का आदेश भी दिया। इस पर जब डीआइओएस ने डॉयट प्राचार्य से विभाग में तैनात सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका मांगी तो डॉयट में तैनात लिपिक दिनेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओमचंद्र, आरती व सारिक आदि की सेवा पुस्तिका विभाग से गायब थी। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका के गायब होने की बात सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो विभागीय जांच व कार्रवाई से बचने के लिए लोग अपनी सेवा पुस्तिकाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।
No comments:
Write comments