बीएड की प्रवेश काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो रही है। बरेली में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, फ्यूचर कॉलेज और केसीएमटी को केंद्र बनाया गया है। पहले दिन एक से 6500 रैंक वालों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। अगर एक भी दस्तावेज लाने से चूके तो अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से वंचित रहना पड़ सकता है। काउंसलिंग सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। छह और सात जून को लॉक किए गए कॉलेजों का आवंटन परिणाम नौ जून को जारी किया जाएगा। अगर काउंसलिंग छूट जाती है तो अगले दिन शामिल हुआ जा सकता है, लेकिन वो कॉलेज नहीं मिल सकेगा जहां उस रैंक के अभ्यर्थियों को सीट मिली। काउंसलिंग 25 जून तक चलेगी। आखिरी दिन 2,50,001 रैंक से सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं, बारहवीं, स्नातक या परास्नातक स्तर से आवेदन किया है तो उसकी मार्कशीट लानी होगी। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी को लखनऊ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी के नाम दो बैंक ड्राफ्ट जमा करने होंगे, इसमें एक पांच सौ और दूसरा पांच हजार का होगा। बाकी फीस आवंटित कॉलेज में जमा होगी। यह सारे दस्तावेज अभ्यर्थियों को साथ लाने होंगे। केसीएमटी के केंद्र प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि काउंसलिंग से जुड़े दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। मंगलवार को 6501 से 15000 और बुधवार को 15001 से 26 हजार रैंक वालों काउंसलिंग होगी।
No comments:
Write comments