स्कूलों में मनेगा बच्चों का जन्मोत्सव
इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में भले ही शैक्षिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है, लेकिन स्कूलों में छात्र-छात्रओं का नामांकन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका है। इसीलिए अब जुलाई में नामांकन पर फोकस किया जाएगा। साथ ही जुलाई माह में विद्यार्थियों का सामूहिक रूप से जन्मोत्सव मनाने की तैयारी है। जुलाई माह में व्यापक स्तर पर नामांकन अभियान चलाने के मद्देनजर बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, विभिन्न ब्लाकों से आई नामांकन रिपोर्ट में आशा के अनुरूप छात्र छात्रओं का नामांकन नहीं हुआ है। इस वजह से अफसरों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इस वजह से बीएसए द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शिक्षक ग्रामीणों से उनके घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में कराने पर फोकस करेंगे। साथ ही जुलाई माह के अंतिम शनिवार को सामूहिक रूप से छात्र-छात्रओं का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
No comments:
Write comments