- शिक्षा विभाग का बाबू क्यों नहीं बन सकता अफसर ,
- शिकायत सांसद, विधायक भी करें तो फोन कर उसका सत्यापन करें अधिकारी
- शिकायत करने वाले से शपथ पत्र जरूर लें
कानपुर। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन
उत्तर प्रदेश के 46 वें अधिवेशन में शिक्षक कर्मचारियों ने कहा कि ट्रेजरी
विभाग का बाबू प्रोन्नति से ट्रेजरी अफसर बन सकता है तो शिक्षा विभाग का
बाबू अफसर क्यों नहीं बन सकता। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में बुधवार को 46
वें अधिवेशन के दौरान यह सवाल पूर्व शिक्षा निदेशक बेसिक/माध्यमिक और विधान
परिषद सदस्य वासुदेव यादव और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के हरि किशोर
तिवारी के सामने एसोसिएशन के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों ने उठाया। इसके
लिए आगे संघर्ष करने की भी घोषणा कर डाली।
सांसद, विधायक से भी पूछें : वासुदेव यादव ने कहा अगर कोई संगठन किसी अधीनस्थ अफसर या बाबू की शिकायत करता है तो उससे शपथपत्र भी लेना चाहिए। यदि कोई संगठन का प्रतिनिधि किसी मामले में अफसर के कक्ष में आए तो उसके सामने ही कर्मचारी को बुलाकर जानकारी न ली जाए। उससे अकेले में जानकारी न लें। सांसद या विधायक भी पत्र लिखकर शिकायत करें तो फोन कर उनसे पूछ लें कि हस्ताक्षर उनके हैं या नहीं। इससे फर्जी शिकायतों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार से भी कर्मचारियों की शिकायतें हल कराएंगे।
मेडिकल क्लेम होगा आसान : राज्य
कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों
अधिकारियों के इलाज के बाद उन्हें इसकी वापसी के लिए काफी संघर्ष करना
पड़ता है। अब कार्ड सिस्टम से भुगतान में इससे राहत मिल सकेगी। सरकार
अपना वादा अगर 15 दिन में पूरा नहीं करती है तो आन्दोलन करेंगे। उन्होंने
एचआरए मामले में मिली सफलता के बारे में भी बताया।
शासनादेशों का पालन
नहीं : पूर्व पदाधिकारी इन्द्रजीत साहू ने कहा कि बाबू को भी राजपत्रित
अधिकारी तक पहुंचने का अधिकार मिलना चाहिए। उदय नारायण सिंह ने कहा कि
बेसिक विभाग में कर्मचारियों का एक ही काडर रखा जाए। राम शंकर शुक्ला ने
कहा कि कर्मचारियों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। एसोसिएशन के महामंत्री
शय़ाम सुन्दर त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में कर्मचारियों की बात
नहीं सुनी जाती है।
अपनी समस्याएं जरूर बताएं : अध्यक्षता कर रहे मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी अपनी समस्याएं बताते रहें ताकि उनका हल हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद इब्राहिम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात सच्चिदानन्द यादव, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य डॉ. अंगद सिंह, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. प्रेमपाल सिंह राणा, संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, शिवबरन सिंह, राममिलन सिंह, सन्ध्याकान्त सक्सेना, राममिलन सिंह, अजय गुप्त, ललितेश तिवारी और शंकरलाल सिंह आदि मौजूद थे।
अपनी समस्याएं जरूर बताएं : अध्यक्षता कर रहे मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी अपनी समस्याएं बताते रहें ताकि उनका हल हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद इब्राहिम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात सच्चिदानन्द यादव, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य डॉ. अंगद सिंह, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. प्रेमपाल सिंह राणा, संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, शिवबरन सिंह, राममिलन सिंह, सन्ध्याकान्त सक्सेना, राममिलन सिंह, अजय गुप्त, ललितेश तिवारी और शंकरलाल सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments