बीटीसी डिग्री धारकों मिली नौकरी तो खिले चेहरे
उन्नाव, जागरण संवाददाता : बीटीसी अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग काउंसलिंग सोमवार को बीएसए कार्यालय में संपन्न हुई। काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए महिला आवेदकों की सुबह से ही कार्यालय परिसर में भीड़ जमा हो चुकी थी। महिला व विकलांग पुरुष शिक्षकों की ओपन काउंसलिंग करा मनमाफिक स्कूल चुनने का विकल्प दिया गया। पुरुष शिक्षकों की रोस्टर काउंसलिंग कराकर नियुक्ति पत्र शिक्षकों को दिए जाएंगे। 15 हजार बीटीसी डिग्रीधारकों में जिले के 300 अभ्यर्थी मेरिट में शामिल किए गए।1काउंसलिंग में शामिल महिला शिक्षक सुबह के 9 बजे से ही कार्यालय पहुंचने लगे जबकि प्रक्रिया करीब 11 बजे से शुरू हो सकी। बीएसए ने स्कूलों की सूची चस्पा करा पहले दिव्यांग महिला शिक्षकों की काउंसलिंग कराई उसके बाद पुरुषों को बुलाया। दिव्यांगों की काउंसलिंग होने के बाद महिला शिक्षकों को सीरियल से बुलाकर मनमाफिक स्कूल चुनने का मौका दिया। 1शाम करीब 4 बजे काउंसिलिंग खत्म होने पर 140 महिला, 3 दिव्यांग महिला तो 5 दिव्यांग पुरुष शिक्षक समेत 148 ने काउंसलिंग कराई। बीएसए ने बताया कि बाकी बचे 152 पुरुष शिक्षकों को मंगलवार को रोस्टर से स्कूल आवंटित कर बुधवार को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments