लखनऊ : रसोइयां कल्याणकारी समिति के हजारों कर्मचारी और
पदाधिकारी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर चारबाग और लक्ष्मण मेला ग्राउंड
में इकट्ठा होने लगे। प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुरुषों की संख्या करीब 12
हजार थी।
प्रदर्शनकारी दो झुंड में थे। एक झुंड चारबाग पहुंचा जिसमें करीब सात हजार प्रदर्शनकारी थे। वहीं, चार से पांच हजार प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला ग्राउंड में इकट्ठे थे। पुलिस ने तयशुदा प्लान के तहत चारबाग में करीब 150 महिला और पुलिस कांस्टेबल, पीएसी, आरएएफ और करीब 40 सरकारी व प्राइवेट बसें सुबह से ही लगा दी गई थी। लक्ष्मण मेला ग्राउंड में लखीमपुर जनपद के सीओ अनुराग दर्शन को लगाया गया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों के चारबाग में जुटते ही एएसपी पूर्वी शिवराम यादव, सीओ हजरतगंज अशोक वर्मा, इंस्पेक्टर हजरतगंज और थानाध्यक्ष हुसैनगंज मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी बैनर, पोस्टर और तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल लक्ष्मण मेला ग्राउंड के लिए कूच कर रहे थे। एएसपी पूर्वी ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन कारियों को रोक लिया और उन्हें तत्काल बसों में भरकर रमाबाई रैली स्थल के लिए भेज दिया।
प्रदर्शनकारी दो झुंड में थे। एक झुंड चारबाग पहुंचा जिसमें करीब सात हजार प्रदर्शनकारी थे। वहीं, चार से पांच हजार प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला ग्राउंड में इकट्ठे थे। पुलिस ने तयशुदा प्लान के तहत चारबाग में करीब 150 महिला और पुलिस कांस्टेबल, पीएसी, आरएएफ और करीब 40 सरकारी व प्राइवेट बसें सुबह से ही लगा दी गई थी। लक्ष्मण मेला ग्राउंड में लखीमपुर जनपद के सीओ अनुराग दर्शन को लगाया गया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों के चारबाग में जुटते ही एएसपी पूर्वी शिवराम यादव, सीओ हजरतगंज अशोक वर्मा, इंस्पेक्टर हजरतगंज और थानाध्यक्ष हुसैनगंज मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी बैनर, पोस्टर और तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल लक्ष्मण मेला ग्राउंड के लिए कूच कर रहे थे। एएसपी पूर्वी ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन कारियों को रोक लिया और उन्हें तत्काल बसों में भरकर रमाबाई रैली स्थल के लिए भेज दिया।
चारबाग में प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस जागरण राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के चलते विधानसभा मार्ग पर पहले से ही यातायात का दबाव था। अगर प्रदर्शनकारी भी सड़क पर होते तो ट्रैफिक व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो जाती। इस लिए उन्हें बसों के द्वारा रमाबाई स्थल भेज दिया गया।
-शिवराम यादव, एएसपी पूर्वी
No comments:
Write comments