बेसिक शिक्षा कार्यालय में सालों से जमे लिपिकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। पटल परिवर्तन की कार्रवाई‘दैनिक जागरण’में खबर प्रकाशन के पश्चात बीएसए ने की है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से लिपिकों को नई जिम्मेदारी संभालने को कहा है। विभाग के दो चर्चित बाबुओं की कार्यशैली से आजिज शिक्षकों ने पटल बदलने से राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि बीएसए कार्यालय में गुजरे कई सालों से मलाईदार पटल पर कुंडली जमाए बैठे हुए थे। बाबुओं के रसूख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह अपनी मनमर्जी से कार्य करते थे। इसको लेकर‘दैनिक जागरण’ने 30 मई के अंक में‘अटल हैं बाबुओं के पटल’शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। ारिष्ठ लिपिक होरी लाल को परिषदीय अधिष्ठान, विधानसभा, विधान परिषद व आश्वासन के कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। अनिल कुमार बाजपेई को राजकीय लेखा व अशासकीय सहायता प्राप्त कार्य के पटल दिए गए हैं। सुनील सिंह को परिषदीय शिक्षकों व शिक्षकों पर कार्रवाई, निलंबन, बहाली, पेंशन, जीपीएफ व बीमा के दायित्व सौंपे गए हैं।
No comments:
Write comments