गर्मी के अवकाश में भी स्कूलों में मिडडेमील देने की व्यवस्था फिलहाल जारी रहेगी। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों में बच्चों की संख्या शून्य होने की रिपोर्ट पर डीएम ने बेसिक शिक्षा सचिव से मार्गदर्शन मांगने का निर्देश दिया है। पिछली बीस मई को जिले के तीन हजार परिषदीय स्कूलों में सूखे को देखते हुए मिड डे मील देने का आदेश बेसिक शिक्षा सचिव ने दिया था। जिसका उसी वक्त शिक्षक संघ के नेताओं ने विरोध किया था। इसके बाद भी मिड डे मील उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने इसके लिए 31 मई तक मिड डे मील चलाने का निर्देश दिया था, साथ ही इसकी जांच कराने का निर्णय लिया था। खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में पाया गया कि स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य या अत्यंत कम पाई गई। यह भी आया कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को ग्रीष्मावकाश में मात्र भोजन के लिए विद्यालय भेजने को राजी नहीं है। वहीं अधिकांश बच्चे अपने सगे संबंधियों के यहां छुट्टियां मनाने भी गए हैं। इस पर डीएम ने बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगने का निर्देश दिया है। तब तक के लिए मिड डे मील जारी रखने का निर्देश दिया है।
No comments:
Write comments