लखनऊ। इस बार बीएड काउंसिलिंग में दलालों की सेंधमारी तेज हो गई है। सीटें भरने के लिए निजी कॉलेज इसके लिए बकायदा दलालों को कमीशन दे रहे हैं। यही वजह है कि दलाल भी ठेके पर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए लेकर आ रहे हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने खुद एक संदिग्ध को पकड़ा था, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब शुक्रवार को ब्रह्मेश नाम का एक ऐसा ही दलाल हरदोई से दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए लेकर आया। इसमें अभ्यर्थियों को किराए से लेकर खाने तक की सुविधा दी थी। करीब दो घंटे तक अभ्यर्थी दलाल के साथ परिसर में मौजूद रहे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर नहीं पड़ी। शुक्रवार को हरदोई से अभ्यर्थियों को लेकर विश्वविद्यालय में दो व्यक्ति आए। उसने अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर बुलाया। उसके बाद उसने सभी अभ्यर्थियों से प्रमाण पत्र लेकर ड्राफ्ट बनवाए। एक व्यक्ति ने अभ्यर्थियों के ड्राफ्ट बनवाकर उन्हें काउंसलिंग केंद्र पर तक पहुंचाया और सभी की काउंसलिंग कराई। लगभग दो घंटे तक यह भीड़ जमा रही। बातचीत में इस व्यक्ति ने बताया कि दाखिले में कोई दिक्कत नहीं आएगी। काउंसिलिंग कराने के बाद च्वाइस की सारी प्रक्रिया हम खुद ही पूरी कर देंगे। परीक्षा में हम ही दिलाएंगे। अभ्यर्थी को कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इन दलालों पर नकेल कस पाने में असफल हो रहा है। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने खुद एक संदिग्ध को काउंसिलिंग सेंटर पर पकड़ा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
No comments:
Write comments