प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति के साथ ही ईद के पर्व से पहले ही वेतन दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षक संगठनों ने बीएसए से मुलाकात की। जिस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। उप्र के जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह से मिला। महामंत्री अशोक कुमार पांडेय ने नव नियुक्त जूनियर हाईस्कूल विज्ञान व गणित के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराते हुए एरियर एवं वेतन भुगतान का आदेश जारी कराने को कहा है। शिक्षकों की पदोन्नति, सेवानिव़ृत्त शिक्षकों के देयकों का भुगतान, वरिष्ठता सूची, प्रोन्नत वेतनमान, एकल शिक्षक, रिक्त पदों पर भर्ती सहित विभिन्न विभागीय समस्याओं की जानकारी बीएसए को दी।1 प्रतिनिधिमंडल में वीर विक्रम सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, भवानी फेर पांडेय, किरन सिंह, संजय सिंह, कृष्ण किशोर यादव सहित अन्य मौजूद थे। इसके साथ ही उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, मंत्री विनय तिवारी, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद शुक्ल सहित अन्य ने बीएसए से मुलाकात की।
No comments:
Write comments