कस्बे के बिशुनपुर ग्राम स्थित बीआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की एमडीएम के अंतर्गत फल वितरण की महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियांवयन के संदर्भ में प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि ताजे और मौसमी फलों का वितरण ही किया जाय, रसायनों के माध्यम से पके फल कदापि वितरित न किए जाए। आवश्यक धनराशि शीघ्र ही विद्यालयों में प्रेशित कर दी जाएगी। शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात बताते हुए श्री त्रिपाठी ने अपने उत्तरदायित्यों के प्रति सचेत रहने की बात भी कही। खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य ने आगामी चार जुलाई को फल वितरण के साथ-साथ वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। इस अवसर पर ब्लाक समंवयक राजीव कुमार शुक्ल, विवेक कुमार, दिनेश कुमार, नीलेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments