उत्तर प्रदेश मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ की रविवार को पंत पार्क में बैठक आयोजित हुई। जिसमें कर्मचारियों की सेवा नियमावली में संशोधन और पदोन्नति पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चन्दन मिश्र ने बताया कि विगत दिनों 14 दिनों तक चले अनिश्चितकालीन धरने पर उच्च अधिकारियों ने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। बेसिक शिक्षा सचिव ने विचार करते हुए कहा कि बेसिक विभाग में यह मामला जटिल हो गया है। जिसके चलते मृतक आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ तो दिया गया लेकिन उनकी योग्यतानुसार पद का निर्धारण नहीं किया जा सकता। जल्द ही विभाग इस कमी को दूर करेगा। जिला मंत्री नन्द किशोर राय ने कहा कि हम लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। जल्द ही हम लोगों को पदोन्नति मिलेगी। जिला उपाध्यक्ष अभय दूबे ने कहा कि आश्वासन के अनुसार 30 दिनों के अंदर हमारी मांगों को मानते हुए शासनादेश नहीं जारी किया गया तो 45वें दिन एक बार फिर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सरस्वती, ममता, फूलमती, शिव रतन लाल, पियूष श्रीवास्तव, फरहान फैजान, रामप्रकाश पाण्डेय, मुजम्मिल आदि रहे।
No comments:
Write comments