पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान
उन्नाव, जागरण संवाददाता : मंगलवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंच में सदस्यों को विस्तार करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंडलीय मंत्री महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अटेवा की टीम ने सर्वप्रथम डीएम कार्यालय, लोनिवि, जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय, विद्युत विभाग आदि विभागों में पहुंच कर अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क किया। उन्हें पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर विरोध करने की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने नवीन पेंशन योजना से होने वाले दुष्परिणामों एवं कमियों से भी उन्हें अवगत कराया। 1जिला संयोजक उमेश कुमार मौर्या ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नवीन एवं पुरानी पेंशन योजना का तुलनात्मक वर्णन किया। बताया नवीन पेंशन योजना पूर्णतया शेयर मार्केट पर आधारित है। सेवानिवृत्ति के बाद कितनी पेंशन मिलेगी इस बात का भी कोई निश्चित न होना बताया। जबकि पुरानी पेंशन योजना में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत धन पेंशन के रूप में दिया जाता है। जिला मीडियाप्रभारी शिव कुमार ने बताया कि 22 मई को मुख्यमंत्री एवं पांच जून 2016 को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आह्वान पर अटेवा प्रतिनिधि मंडल उनके आवास पर उनसे मुलाकात भी कर चुका है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आगामी अक्टूबर माह में लखनऊ में विशाल पेंशन बचाओ महारैली प्रस्तावित की गई। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, आत्मप्रकाश बाजपेई, महेश पाल, आदित्य सिंह, अवनीश पाल, राज बहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि थे।
No comments:
Write comments