सिर्फ छलावा है सातवां वेतन आयोग
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी डॉ.संजयन त्रिपाठी ने किया भ्रमण
जासं, बहराइच : केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए सातवें वेतन आयोग को माध्यमिक शिक्षकों ने छलावा करार दिया है। आरोप लगाया कि यह कर्मचारियों के लिए धोखा है। तकनीकी बाजीगरी से केंद्र सरकार शिक्षक-कर्मचारियों की हितैषी बन रही है, जबकि यह पूरी तरह से हितों के प्रतिकूल है। 1उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ.संजयन त्रिपाठी ने शनिवार को जिले का भ्रमण किया। शिक्षकों व स्नातकों के संघर्ष को मजबूती से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री डॉ.दीनबंधु शुक्ल ने शिक्षकों की समस्याएं गिनाईं। डॉ.त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का नौजवान बेरोजगार है। शिक्षकों, कर्मचारियों व नौजवानों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। जिलामंत्री के आवास पर हुई बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आनंद पाठक, विजय उपाध्याय, माशिसं जिलाध्यक्ष घनश्याम मिश्र, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष राधाकृष्ण पाठक, मंडल अध्Nयक्ष विद्याविलास पाठक, वेदप्रकाश द्विवेदी, राजीव टंडन, स्वराज जैन, शब्बीर अहमद, अजय यादव, अरुण प्रकाश चौधरी, बृजेश गुप्ता, नफीस अहमद, अनिल सिंह, आनंद मोहन, बृजेश तिवारी व अन्य शिक्षक रहे।
No comments:
Write comments