लखनऊ (डीएनएन)। आरटीई के तहत एडमीशन लेने से मना करने पर शहर के 12
स्कूलों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। इन बारह स्कूलों के प्रवेश
न देने पर 73 बच्चों का प्रवेश अब तक नहीं हो सका है। डीएम राज शेखर ने
नोटिस जारी कर स्कूलों से सात दिन में जवाब मांगा है। जवाब न देने वाले
स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने बताया कि राइट टू
एजुकेशन (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भी दाखिला दिया
जाना है। जिन स्कूलों के नाम पर आवेदन आए थे उनमें एडमीशन का प्रॉसेस किया
गया। बारह स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने आरटीई के तहत एडमीशन लेने से मना कर
दिया। उन सभी से सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्थित ये है कि
अधिकतर स्कूलों ने एक भी बच्चों का एडमीशन नहीं लिया है। कई स्कूल तो ऐसे
हैं शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन के बार-बार निर्देश देने के बावजूद
एडमीशन तो दूर जवाब तक नहीं भेजा है। अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने
पूरी तरह से नकेल कसने की योजना तैयार की है। 1943 में अब तक 416 को मिला
प्रवेशआरटीई के तहत एडमीशन के लिए प्रशासन को इस सत्र में 3536 आवेदन मिले।
इनमें से अभी तक 2275 आवेदन फीड किए गए। इनकी जांच के बाद इनमें से 1943
आवेदक पात्र और 332 आवेदक अपात्र मिले। 1943 में से अब तक 416 बच्चों का
आरटीई के तहत एडमीशन स्कूलों में कराया जा सका।इस महीने होंगे बचे आवेदन के
एडमीशनडीएम राजशेखर ने बताया कि अभी 1261 आवेदन पेडिंग हैं। जिनके एडमीशन
स्कूल बंद होने के कारण नहीं हो पाए हैं। इन्हें अगले हफ्ते तक एडमीशन करा
दिया जाएगा। 84 बच्चे अभिभावकों द्वारा स्कूल बदलने के कारण एडमीशन नहीं हो
पाए। 32 अभिभावकों ने निवास स्थान बदल दिया जिसके कारण बच्चों का एडमीशन
नहीं हो पाया। वहीं 12 अभिभावकों ने एडमीशन करवाने से मना कर दिया। 65
अभिभावकों के बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट और कक्षा परिवर्तन के कारण इन
स्कूलों ने किया प्रवेश लेने से मना कर दिया
स्कूल संख्या
- सिटी मांटेसरी स्कूल 18
- गुरुकुल अकादमी इंदिरा नगर 18
- ब्राइट करियर ठाकुरगंज 10
- सीएचसी अकादमी सज्जाबाग 6
- जयपुरिया गोमती नगर 6
- नवयुग रेडियंस राजेंद्र नगर 5
- स्टडी हॉल गोमती नगर 3
- टेक्नो अकादमी इंदिरा नगर 2
- सेंट एंथोनी अलीगंज 2
- लखनऊ कॉलीजिएट जॉपलिंग रोड 1
- मॉडर्न स्कूल कपूरथला 1
- निर्माला कांवेंट आदिलनगर 1
खबर साभार : नवभारत / डेली न्यूज एक्टिविस्ट
No comments:
Write comments