राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद - ललितपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मण्डल अध्यक्ष -अरविन्द तिवारी व जिलाध्यक्ष- रविकांत ताम्रकार के संयुक्त प्रतिनिधित्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद - ललितपुर श्री संतोष कुमार जी राय से मुलाक़ात कर शिक्षको की निम्नलिखित समस्याओ से अवगत कराते हुए तत्काल निस्तारित करने की मांग की ।
1- ब्लॉक जखौरा के 17140 के पात्र वरिष्ठ शिक्षको की तत्काल वेतन विसंगति दूर कर लापरवाह बीईओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ।
2 - ड्रेस वितरण में शिक्षको को पूर्णतया मुक्त रखा जाए ।
3- शासनादेशानुसार , शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवम शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उ0प्र0 के आदेश के उपरान्त बीईओ द्वारा निज लाभार्थ शिक्षको की अस्थाई ड्यूटियां लगाईं गई है
अत: निर्देशो के अनुपालनार्थ समस्त अस्थाई ड्यूटियां तत्काल निरस्त की जाए ।
4- नव नियुक्त शिक्षको के हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति हेतु जिला स्तर पर शीघ्र ही तिथिया निर्धारित कर जिला मुख्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारियो द्वारा नव नियुक्त शिक्षको की सेवा पञ्जिकाये तैयार कराई जाए ।
5 - आयकर फ़ार्म -16 अविलंव शिक्षको को प्राप्त कराये जाए ।
6 - माह जुलाई तक की कन्वर्जन कास्ट धनराशि एवम फल वितरण धनराशि का अविलंव भुगतान किया जाए एवं रसोइयो का माह जून 2016 तक का मानदेय शीघ्र खातो में भेजा जाए ।
7 - अराजक तत्वों एवम तथाकथित जनप्रतिनिधियो / तथाकथित पत्रकारो को बिना विभाध्यक्ष की अनुमति व बिना परिचय पत्र के विधालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए ।
8 - अनुदेशको की मानदेय धनराशि का तत्काल भुगतान किया जाए ।
9 - जिला एवम मण्डल रैली में शैक्षिक संगठनो द्वारा प्रदान की गई धनराशि जो शासन द्वारा प्रदान की गई है को शीघ्राति शीघ्र संगठनो को वापिस की जाए ।
10 - जिले के ग्रामो में संचालित अमान्य विद्यालयो पर तत्काल रोक लगाईं जाए व संचालनकर्ताओ के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ।
11 - ग्राम प्रधानो / अन्य व्यक्तियो द्वारा निज लाभार्थ व निज स्वार्थ शिक्षको की , की जा रही झूठी शिकायतों पर सीधे कोई भी दंडात्मक कार्यवाही शिक्षको पर ना की जाए , तथा शिकायत की निष्पक्ष जांच कर झूठी शिकायत करने वाले शिकायत कर्ताओ पर कानूनी कार्यवाही की जाए ।
12 - एमडीएम कन्वर्जन कास्ट धनराशि ग्राम प्रधानो द्वारा संयुक्त खाता होने की स्थिति में निज लाभार्थ भुगतान नही कराने पर या धनराशि भुगतान में शिक्षको को परेशान करने व विलम्व करने की स्थिति में तत्काल खाता एकल संचालित किया जाए ।
शिक्षको की उक्त समस्याओ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से दृष्टिगत कर शीघ्राति शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया ।
1- ब्लॉक जखौरा के 17140 के पात्र वरिष्ठ शिक्षको की तत्काल वेतन विसंगति दूर कर लापरवाह बीईओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ।
2 - ड्रेस वितरण में शिक्षको को पूर्णतया मुक्त रखा जाए ।
3- शासनादेशानुसार , शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवम शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उ0प्र0 के आदेश के उपरान्त बीईओ द्वारा निज लाभार्थ शिक्षको की अस्थाई ड्यूटियां लगाईं गई है
अत: निर्देशो के अनुपालनार्थ समस्त अस्थाई ड्यूटियां तत्काल निरस्त की जाए ।
4- नव नियुक्त शिक्षको के हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति हेतु जिला स्तर पर शीघ्र ही तिथिया निर्धारित कर जिला मुख्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारियो द्वारा नव नियुक्त शिक्षको की सेवा पञ्जिकाये तैयार कराई जाए ।
5 - आयकर फ़ार्म -16 अविलंव शिक्षको को प्राप्त कराये जाए ।
6 - माह जुलाई तक की कन्वर्जन कास्ट धनराशि एवम फल वितरण धनराशि का अविलंव भुगतान किया जाए एवं रसोइयो का माह जून 2016 तक का मानदेय शीघ्र खातो में भेजा जाए ।
7 - अराजक तत्वों एवम तथाकथित जनप्रतिनिधियो / तथाकथित पत्रकारो को बिना विभाध्यक्ष की अनुमति व बिना परिचय पत्र के विधालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए ।
8 - अनुदेशको की मानदेय धनराशि का तत्काल भुगतान किया जाए ।
9 - जिला एवम मण्डल रैली में शैक्षिक संगठनो द्वारा प्रदान की गई धनराशि जो शासन द्वारा प्रदान की गई है को शीघ्राति शीघ्र संगठनो को वापिस की जाए ।
10 - जिले के ग्रामो में संचालित अमान्य विद्यालयो पर तत्काल रोक लगाईं जाए व संचालनकर्ताओ के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ।
11 - ग्राम प्रधानो / अन्य व्यक्तियो द्वारा निज लाभार्थ व निज स्वार्थ शिक्षको की , की जा रही झूठी शिकायतों पर सीधे कोई भी दंडात्मक कार्यवाही शिक्षको पर ना की जाए , तथा शिकायत की निष्पक्ष जांच कर झूठी शिकायत करने वाले शिकायत कर्ताओ पर कानूनी कार्यवाही की जाए ।
12 - एमडीएम कन्वर्जन कास्ट धनराशि ग्राम प्रधानो द्वारा संयुक्त खाता होने की स्थिति में निज लाभार्थ भुगतान नही कराने पर या धनराशि भुगतान में शिक्षको को परेशान करने व विलम्व करने की स्थिति में तत्काल खाता एकल संचालित किया जाए ।
शिक्षको की उक्त समस्याओ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से दृष्टिगत कर शीघ्राति शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया ।
No comments:
Write comments