15 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र लेने आए एक फर्जी अभ्यर्थी को बीएसए ने पकड़ लिया। उसे पूछताछ के बाद जाने दिया। 15 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 200 शिक्षकों को चयनित किया है। सभी शिक्षकों को 29 जून को नियुक्ति पत्र जारी होने थे, लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय से इसको लेकर संशय की स्थिति बन गई। बेसिक शिक्षा सचिव के दिशा-निर्देश के बाद शनिवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी थी। इस बीच संजय सागर नामक युवक भी आया। काउंसिलिंग के दौरान इसकी टीईटी की मार्कशीट संदिग्ध प्रतीत हुई। जांच में यह फर्जी निकली, इसलिए युवक को बीएसए के पास ले जाया गया। बीएसए ने युवक से मार्कशीट के बारे में पूछताछ की, इस पर वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। काफी देर तक उसे कार्यालय में बैठाए रखा, लेकिन इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की। शाम को बीएसए अपने अधीनस्थों से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे गए। बीएसए के जाने के बाद कर्मचारी भी उसे छोड़कर चले गए। इस मामले में बीएसए धर्मेद्र सक्सेना का कहना है कि आरोपी के प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments