बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्र संख्या न बढ़ने से परेशान अधिकारी अब हाउस होल्ड सर्वे कराएंगे। एक से 20 अगस्त तक यह सर्वे होगा। इसमें बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी यह पता करेंगे कि किस स्कूल में कितने बच्चे नहीं आ रहे हैं? स्कूल के आसपास कितने आवास हैं? यह भी पता किया जाएगा कि क्षेत्र में पढ़ने योग्य बच्चों की संख्या कितनी है? बीएसए धीरेंद्र यादव ने बताया कि घर-घर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम चल रहा है। शिक्षकों की टोलियां घरों पर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर रही हैं कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे, फिर आशातीत सफलता नहीं मिल रही है। चिंता का विषय है। हाउस होल्ड सर्वे की रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। हर विकास खंड में हाउस होल्ड सर्वे के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कह दिया गया है।
No comments:
Write comments