बेसिक शिक्षा विभाग ने जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक पद के लिए शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई हैं। साथ ही आगामी 28 जुलाई तक इस पर आपत्ति मांगी गई है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आगामी 28 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इसमें वर्ष 1997 में 31 दिसंबर तक नियुक्त व तीन वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अथवा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्त शिक्षकों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि लंबे समय से शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार था। इसे लेकर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पन्ना राम गुप्ता से मुलाकात की। महामंत्री चंद्रजीत यादव के नेतृत्व शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात कर पदोन्नति प्रक्रिया जल्द आरंभ करने की मांग की थी। इसके बाद शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को जारी कर दिया गया।
No comments:
Write comments