उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का नवीनीकरण शीघ्र न हुआ तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। यह निर्णय उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की मंगलवार को आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीत यादव ने कहा कि अनुदेशकों का नवीनीकरण प्रक्रिया विगत माह में ही पूरी होनी थी। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अब तक यह प्रक्रिया पूरी नही हो सकी। उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में अनुदेशकों से बीएलओ ड्यूटी कराई गई लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया। अनुदेशक भुखमरी के कगार पर हैं। जिला संरक्षक अमिताभ वर्मा एवं जिला महामंत्री अतुल वर्मा ने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 100 से कम है वहां के लिए राज्य परियोजना से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यह जिम्मेदारी विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक पर सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्रधानाध्यापक हैं जो नए बच्चों का नामांकन करने के नाम पर वे दूर भागते हैं या फिर साफ साफ प्रवेश लेने से मना कर देते हैं। बीएलओ ड्यूटी कर रहे कई अनुदेशक कहते हैं कि पिछली ड्यूटी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ और दूसरी बीएलओ ड्यूटी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में भी नवीनीकरण के लिए उच्च अधिकारी अनुदेशकों की कार्यशैली व प्रदर्शन को देखना चाहते है। यदि अनुदेशकों का नवीनीकरण शीघ्र न हुआ तो आगामी 3 अगस्त को विधानसभा घेराव करने के साथ ही आंदोलन भी किया जाएगा।
No comments:
Write comments