सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत दी गई धनराशि का विद्यालयों में आडिट करने आयी टीम के लिए प्रधानाध्यापकों से 500 रुपये के हिसाब से उगाही पर गुरुवार को जमकर हंगामा किया। बाद में 200 रुपये वापस कराये गये। सीए आडिट टीम के एक आडीटर ने बढ़पुर ब्लाक के बरौन व धन्सुआ में प्रधानाध्यापकों को बुलाकर आडिट किया। इस दौरान आडिट टीम को देने के लिए 500 रुपये की वसूली शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे कुछ शिक्षक नेताओं ने हंगामा कर दिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि दूसरे ब्लाक में केवल 300 रुपये ही लिये गये। इस पर 200 रुपये वापस करने शुरू कर दिये गये। एक सहसमन्वयक भी मौजूद थे। खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि रुपये वसूले गये हैं तो जांच कराई जायेगी।
No comments:
Write comments