परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों में 56 की छुट्टी कर 1168 को एक साल के लिए हरी झंडी दे दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की आख्या पर जिलाधिकारी ने इन सभी अनुदेशकों का नवीनीकरण की संस्तुति दी गई है। बाहर किए गए अनुदेशकों में 13 अनुदेशकों के कार्य में रुचि न लेने पर उनकी संविदा समाप्त हुई है।उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, विज्ञान, गणित, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर आदि के संविदा पर अनुदेशक नियुक्त हैं। जिले में देखा जाए तो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1224 अनुदेशकों की तैनाती हुई थी। हर साल इनका नवीनीकरण होना है। शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए जुलाई में स्कूल खुलने के पूर्व ही नवीनीकरण का आदेश दिया था और उसी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें कुछ अनुदेशक तो ऐसे आए जिन्होंने कार्यभार ही ग्रहण नहीं किया तो कुछ कभी विद्यालय ही नहीं गए। बीएसए ने इन सभी को बाहर करने का आदेश दिया था। विद्यालय जाने वाले अनुदेशकों की तैयार सूची में 1224 में 1168 ही मात्र मिले। 56 अनुदेशकों में 42 ने बीच में त्याग पत्र दे दिया था।
No comments:
Write comments