माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। पढ़ाई की गुणवत्ता आदि को लेकर सोमवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के सभागार में जिले भर के प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। शिक्षा अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों का नामांकन और छात्रवृत्ति आवेदन पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही कहा कि समय से विद्यालय खोलें, पढ़ाई का माहौल तैयार करें। अनियमितता नहीं चलेगी, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सतीश सिंह ने प्रधानाचार्यो को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में हर हाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। ताकि, पढ़ाई और शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी हो सके। अब पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की उदासीनता नहीं चलेगी। अगर शिक्षकों के पास कोई समस्या है तो वह संबंधित अधिकार के पास प्रस्तुत करें, उसका त्वरित निदान होगा। शिक्षकों को अपने कार्य के लिए अनावश्यक विभाग का चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिक्षक पदोन्नति और विनियमितीकरण का मामला भी समय से विभाग को उपलब्ध कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि वे यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के नामांकन की सूची तैयार कर लें। छात्रवृत्ति का आवेदन उपलब्ध करा दें। कन्या विद्या धन योजना के लिए छात्रओं का आवेदन पांच अगस्त तक स्वीकार किया जाएगा। प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में इसकी सूचना उपलब्ध करा दें। प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह और प्रधानाचार्य मौजूद थे।
No comments:
Write comments