प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने शिक्षकों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो सौ रुपये में काम चलाऊ ड्रेस ही बन सकती है। गुणवत्ता वाली उच्च कोटि की ड्रेस नहीं दी सकती है। उच्च कोटि की ड्रेस के लिए एक हजार रुपये की आवश्यकता है। वह ब्लाक संसाधन केन्द्र लालबाग में जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा प्रसूति अवकाश के बड़ी तादाद में प्रकरण जिला स्तर पर लंबित हैं। जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने ड्रेस वितरण पर नए कानूनों का विरोध करते हुए दो सौ रुपए में मात्र काम चलाऊ ड्रेस बन सकने की ही बात कही। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी बीईओ को सौंपकर अध्यापक को इससे मुक्त किया जाए। लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों का शोषण का आरोप लगाया। विद्यालयों की रंगाई पुताई सितंबर अक्टूबर में कराने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथी सिंह, मुहम्मद अहमद फारूकी, गोपाल सिंह, शुजात अली, पंकज शर्मा, संजीव कुमार, तेजपाल सिंह, महेश ठाकुर, रामवीर सिंह, प्रदीप भाटी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, विपिन, रेखा रानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments