जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मानिकपुर के 10 न्याय पंचायत के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और आठ बिन्दुओं पर किए गए सत्यापन की रिपोर्ट देखी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय खरैहा के प्रधानाध्यापक दया शंकर सिंह को पठन पाठन व स्कूल की साफ -सफाई व रख रखाव अच्छा पाये जाने पर ग्यारह सौ रूपये नकद व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम मोनिका रानी ने शिक्षक को सम्मानित करने के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को निर्देश दिये कि इनके कार्यों की 15 मिनट की सीडी बनाकर उपलब्ध करायें। जिसे माडल के रूप में प्रचार-प्रसार कराया जा सके। इसके बाद नोडल अधिकारियों ने बिंदुवार समीक्षा बैठक में बताया कि स्वच्छ शौचालय खराब हैं, अधिकतर विद्यालयों में पानी का भराव है व छत टपक रही है, शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं है व पेयजल व्यवस्था अधिकतर विद्यालयों में नहीं है। मनरेगा के कार्य नहीं चल रहे हैं। वृक्षारोपण भी कई ग्राम पंचायतों में वृक्ष छोटे होने व फलदार न मिलने के कारण नहीं कराया गया है।
No comments:
Write comments