मेरठ : देशभर में फैले केंद्रीय विद्यालय अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और बेहद कम खर्चीले, लेकिन बेहतरीन स्कूलों के तौर पर जाने जाते हैं। इनका संचालन करने वाला केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) कक्षा में बच्चों को तो निखार ही रहा है, कक्षा के बाहर शिक्षक-शिक्षिकाओं की जोड़ियां भी बनाने में मदद कर रहा है। संगठन की वेबसाइट पर ‘मैट्रीमोनियल’ वेब पेज का लिंक दिया गया है। इसमें देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत अविवाहित शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रोफाइल दी गई है, जिससे ‘केवी परिवार’ में ही वे अपना जीवन साथी तलाश कर सकें।
नि:शुल्क है यह सेवा : मैट्रीमोनियल सर्विस की लिंक में केवी विद्यालयों में कार्यरत सौ से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की डिटेल दी गई है। ऐसे केवी शिक्षकों के लिए यह बेहतरीन सेवा है जो एक शिक्षक को ही जीवन साथी बनाना चाहते हैं। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है।1स्वयं अपलोड कराई प्रोफाइल : वेबसाइट पर शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रोफाइल संगठन ने स्वयं नहीं बल्कि शिक्षकों ने ही अपलोड कराए हैं। किसी भी व्यावसायिक मैट्रीमोनियल की तरह अपलोड की गई प्रोफाइलों का डाटा उन्हीं शिक्षिक-शिक्षिकाओं से लिया जाता है जो संगठन की वेबसाइट पर अपनी जानकारी देना चाहते हैं। वह डाटा भी संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के जरिए ही संगठन को मुहैया कराए जाते हैं। शिक्षक भी इस बात से आश्वस्त होते हैं कि उन्हें फोन करने वाला कोई अंजान नहीं, बल्कि संगठन की सूची में शामिल शिक्षक या शिक्षिका ही होगी।
2012 में शुरू हुई सेवा :
संगठन की ओर से यह स्कीम साल 2012 में शुरू की गई थी, जिससे 1128 केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत 55 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं में से कुछ एक-दूसरे के पार्टनर खोज सकें, मिल सकें और विवाह के बंधन में बंध सकें। संगठन ने इस साल एक समिति बनाई है जो इस सेवा को बेहतर करने या बंद करने पर विचार करेगी।
No comments:
Write comments