5 जून, 2015 में सेवानिवृत्ति पर भुगतानित राशिकरण, ग्रेच्युटी एवं पेंशन का समायोजन कैसे होगा?पेंशन भुगतान होने की स्थिति में वेतन भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी। 31 मार्च, 3016 को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन व अन्य लाभों के भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी? सेवा विस्तार प्राप्त अध्यापकों में से कुछ शिक्षकों की दस वर्ष की संतोषजनक सेवा 1 जुलाई, 2015 से 31 मार्च, 2016 के मध्य पूर्ण हो गई है। 13
शासन का शिक्षकों की भलाई के लिए उठाया गया कदम कुछ रिटायर्ड शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सत्र परिवर्तन से हुए सेवा विस्तार ने शिक्षकों की पेंशन में पेंच फंसा दिया है। अब शासन के निर्णय अधर में होने से जनपद के 30 शिक्षक पेंशन के लिए परेशान हैं।शिक्षा सत्र परिवर्तन के फलस्वरूप 30 जून, 2015 को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को शासनादेश 8 अक्टूबर, 2015 के निहित 31 मार्च, 2016 तक सेवा विस्तार दिया गया है। ऐसे शिक्षकों के 1 जुलाई, 2015 से 31 मार्च, 2016 की अवधि में वेतन, वेतनवृद्धि, चयन, प्रोन्नत वेतनमान तथा पेंशन के भुगतान के संबंध में वर्तमान नियमों में स्पष्ट व्यवस्था न होने के कारण आठ ¨बदुओं पर कठिनाई हो रही है। जिला के ऐसे 30 शिक्षकों की पेंशन आदि में अवरोध उत्पन्न हो गया है, जिसके चलते अवकाश प्राप्त बुजुर्ग शिक्षक रोजाना सीढ़ियां चढ़कर हांफते हुए पहुंचते हैं और पेंशन प्रक्रिया में हलचल न देख निराश लौट जाते हैं। अब इस संबंध में वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद अजरुन सिंह ने सचिव, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन से पेंशन आदि पुनरीक्षण के लिए मार्गदर्शन मांगा है ताकि जनपदीय अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देश दिए जा सके।अवरोधक हैं आठ ¨बदु1सेवा विस्तार प्राप्त शिक्षकों को माह जुलाई में अनुमन्य वेतन वृद्धि देय होगी या नहीं? यदि वेतन वृद्धि देय होगी तो किस तिथि से देय होगी? सेवा विस्तार प्राप्त शिक्षकों को जुलाई, 2015 से शिक्षक पद पर पुन: कार्यभार ग्रहण करने तक की अवधि में वेतन देय होगा अथवा पेंशन देय होगी? यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 1 जुलाई, 2015 से शिक्षक पुन: कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तक का चिकित्सा अवकाश अथवा अर्जित अवकाश का स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है, तो क्या शिक्षक को उस अवधि का वेतन देय होगा?
जबकि वह 30 जून, 2015 को कार्यभार ग्रहण छोड़ चुका है। सेवा विस्तार प्राप्त शिक्षकों की पेंशन नए सिरे से स्वीकृत की जाएगी या केवल पेंशन पुनरीक्षण के लिए पत्रवली अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन को प्रेषित होगी।‘पेंशन के संबंध में वित्त नियंत्रक से मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जीपीएफ का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। सेवा विस्तार से संबंधित बीमा प्रकरण भी इलाहाबाद भेजे जा चुके हैं। स्वीकृति प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments