परिषदीय विद्यालयों में गैर जनपद के 720 शिक्षकों ने जिले के विद्यालयों को अलविदा कहने का मन बना लिया है। अगर प्रक्रिया विधिवत पूरी हो गई तो जिले के परिषदीय शिक्षक जनपद अलविदा कह देंगे। परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न चरणों में की गई नियुक्तियों में गैर जनपद के शिक्षकों ने विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू किया है। गृह जनपद छोड़ कर वह विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शासन की ओर से गैर जनपद स्थानांतरण आनलाइन आवेदन मांगे गए थे, ताकि उनको गृह जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा सके। जनपद से 720 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया था। जिनका डाटा परिषद से सत्यापन के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया था। जिला मुख्यालयों पर इन शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें से 44 शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए थे। परिषद से प्राप्त डाटा का जिला मुख्यालय पर सत्यापन किया गया। सत्यापन के उपरांत डाटा को वापस मेल से परिषद भेज दिया गया है। शासन की ओर से इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया तो यह शिक्षक जनपद को अलविदा कह देंगे। बीएसए ने बताया कि डाटा का सत्यापन कर परिषद को भेज दिया गया है।
No comments:
Write comments