अजरुनगंज : राजधानी के प्राथमिक स्कूल अर्जुनगंज-दो में विद्यार्थी
निष्प्रयोज्य घोषित किए जा चुके जर्जर भवन में विद्यार्थी पढ़ाई करने को
मजबूर हैं। जान हथेली पर लेकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी शुक्रवार
को दोपहर 12 बजे हुई बारिश से सहम गए। जर्जर भवन में बैठे विद्यार्थियों ने
शिक्षकों से कहा कि कहीं अचानक भवन गिर गया तो क्या होगा? इसके बाद बारिश
बंद होने पर उन्हें बाहर लाया गया।
सरोजनीनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अजरुनगंज दो में बने विद्यालय भवन कि इमारत को पिछले वर्ष आठ मई को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में निष्प्रयोज्य घोषित की जा चुकी है साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा इस विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्ष बनवाने के लिए करीब सात लाख रुपये भी प्रबंध समिति के खाते में दिए जा चुके है। डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बाद भी ना तो भवन निर्माण के लिए ब्लाक व जिले के शिक्षा अधिकारियो ने कोई पुरसाहाल लिया और न ही पैसा भेजने के बाद कक्ष निर्माण में कोई रुचि दिखाई।
प्रधानाध्यापिका के द्वारा भी भवन निर्माण के लिए कोई ठोस
कदम नही उठाया गया। इस भवन में रोजाना कक्षा चार व पांच के बच्चों को
पढ़ाया जाता है। ऐसे में किसी भी दिन विद्यालय में बड़ी दुर्घटना आंशका बनी
हुई है।
No comments:
Write comments