नियम कानून ताक पर, हेड मास्टर द्वारा अनुपस्थिति दर्ज करने पर देती है धमकी अनुपस्थित मिलने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, शिकायत हो चुकी है कई बार, नेताओं की भी देती है धमकी
में जब शिक्षिका स्कूल नहीं आती थी तो हेड मास्टर रजिस्टर में उसकी अनुपस्थिति दर्ज कर देता था। जब शिक्षिका ने दो तीन बार अनुपस्थिति देखी तो वह भड़क गई और उसने कहा कि मेरे एक रिश्तेदार नेता जी है अगर आपने कभी ऐसा किया मैं आप पर ही कार्रवाई करा दूं
अधिकारियों की मिली भगत के चलते बच्चों को परिषदीय स्कूलों में शिक्षा नहीं मिल रही है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक शिक्षिका पिछले कई महीने से स्कूल नहीं आ रही है। अगर हेड मास्टर उस शिक्षिका की रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज करता है तो उसे नेता के नाम से धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं इस मामले में हेड मास्टर ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की और निरीक्षण में भी वह शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई, लेकिन अभी तक उस पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हो पाई है। सोमवार को हेड मास्टर ने शिक्षिका को बुलाने के लिए फोन किया तो उसने कहा मेरी बात एबीएसए साहब से हो गई है। अभी में स्कूल नहीं आऊंगी। 1सम्भल ब्लाक के गांव मिलक मुडे वाली स्थित प्राथमिक विद्यालय है। यहां पर 140 बच्चे पंजीकृत है। विभाग की ओर से यहां पर हेड मास्टर सहित तीन शिक्षकों को नियुक्ति की गई है। इनमें एक महिला शिक्षिका है। उसकी नियुक्ति इस स्कूल में पांच माह पहले की गई थी। नियुक्ति के बाद से ही शिक्षिका ने स्कूल में आना बंद कर दिया, और बीच-बीच में आकर हस्ताक्षर करके चली जाती थी। इस मामले में जब हेड मास्टर ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। हेड मास्टर लगातार शिकायत करता रहा और वह हर बार टालते चले गए।
No comments:
Write comments