सम्भल : एक अफसर और संविदा पर तैनात एक महिला कर्मचारी के बीच छेड़खानी का मामला अभी समाप्त हुए कुछ ही दिन बीते कि फिर इससे मिलता जुलता मामला सामने आ गया है। शिक्षा विभाग के दो अफसरों पर भ्रष्टाचार, गबन और वैश्यावृत्ति का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने अपने नाम को तो गोपनीय रखा है, लेकिन साक्ष्य सारे प्रस्तुत किए हैं। कार्यालय में बैठे डीएम को एक शिकायती पत्र मिला, जिसमें न तो शिकायतकर्ता का नाम था और ना ही अन्य कोई डिटेल। हालांकि पत्र के साथ शिकायतों के साक्ष्य जरूर थे। एक अफसर पर जहां पूर्व की तैनाती के दौरान एक शिक्षक को पीटने व पैसे लेकर नियुक्तियां करने से लेकर अन्य आरोप हैं, वहीं शिकायतकर्ता ने वैश्यावृत्ति के भी आरोप मढ़े हैं। इसके अलावा उनके मातहत अफसर पर कई लाख के गबन व अनियमितता के भी आरोप हैं।
इस अफसर के खिलाफ अभी भी शासन में जांच लंबित है। इन सभी बिंदुओं पर शिकायतकर्ता ने जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। उधर डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीडीओ को सौंपी है। जबकि सीडीओ ने आरोपी अधिकारी से ही आख्या मांगी है।
एक शिकायती पत्र मेरे कार्यालय में भेजा गया था। प्रथम दृष्टया यह शिकायत गलत प्रतीत हो रही थी। शिकायतकर्ता ने खुद की पहचान गोपनीय रखी थी। फिर भी इस प्रकरण के लिए सीडीओ को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।-एनकेएस चौहान, जिलाधिकारी सम्भल।
No comments:
Write comments