एससी-एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग नेक दलित शिक्षकों का डिमोशन किया तो आंदोलन किया जाएगा। शिक्षकों की बैठक गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित होटल में हुई, जहां मंडल अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद में दलिता वर्ग के शिक्षकों का डिमोशन किए जाने की कोशिश की जा रही है, जो गलत है। विभाग ने इस पर रोक लगा दी है। यदि ऐसा किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। रायबरेली में भी बीएसए को डिमोशन आदेश वापस लेना पड़ा। मंडल मंत्री हरनंदन प्रसाद ने भी डिमोशन न करने पर जोर दिया। इसके लिए शिक्षक संघर्ष करने को तैयार रहें। साथ ही कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इस मौके पर जिला संरक्षक हिमदीप सिंह, गजराम सिंह, डा. राजवीर सिंह, अखिलेश कुमार, प्रभाकर गौतम, अमर सिंह, राजाराम, प्रवेश कुमार, चंचल, कन्हई लाल, चमन सिंह, संजय कुमार, राजेश कुमार, सत्यपाल, रवि कुमार रहे।
No comments:
Write comments