बेसिक शिक्षा विभाग में संबंद्ध पर चल रहे शिक्षकों को अपने मूल विद्यालयों में लौटने के निर्देश जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए को दिए थे। लेकिन आधा दर्जन शिक्षक ऐसे हैं जिन पर यह लागू नहीं हो पा रहा है। वेतन रोकने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों सहित लेखाधिकारी को दिए हैं। जिले में करीब पन्द्रह सौ से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में बच्चों को सर्वशिक्षा अभियान के तहत तमाम योजनाओं का लाभ दिया जाता है। मौजूद बीएसए रेखा सुमन के आते ही संबंद्ध हुए शिक्षकों की शिकायत जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह से दी गई। बीएसए ने शिक्षकों को मूल विद्यालयों में जाने के निर्देश जारी कर दिए। लेकिन आधा दर्जन शिक्षकों ने अभी तक अपने मूल विद्यालय में तैनाती नहीे ली है। बीएसए रेखा सुमन ने बताया कि जिन शिक्षकों ने अपने मूल विद्यालयों में जाकर ज्वाइंन नहीं किया है। उनका वेतन रोकने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है।
No comments:
Write comments