कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्रओं को अब ताजी और शुद्ध सब्जियां खाने को मिलेंगी। कस्तूरबा छात्रओं को किचन गार्डन मुहैया कराया जाएगा। अभी कस्तूरबा विद्यालयों में बाजारों से खरीदी गई सब्जी से ही मेन्यू का खाना तैयार किया जाता है। शासन के नए निर्देशों के बाद स्कूल में ही छात्रओं को किचन गार्डन मिलेगा। इसमें छात्रएं खुद ही फल व सब्जियों की पैदावार करेंगी। छात्रओं को अब पढ़ाई के साथ ही सब्जियों को उगाने व बागबानी के गुर भी सिखाए जाएंगे। अलीगढ़ में 12 ब्लॉकों समेत नगर क्षेत्र को मिलाकर कुल 13 कस्तूरबा विद्यालय हैं। हर विद्यालय में 100 के हिसाब से कुल 1300 छात्रएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। छात्रओं को मिलने वाले आहार का मेन्यू स्कूल के हिसाब से नहीं बल्कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तय होता है। अब इन छात्रओं को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर उनके काम बांटे जाएंगे। इससे बच्चियों में टीम भावना का भी विकास होगा। छात्रओं को क्यारियां बनाना, पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने के भी टिप्स दिए जाएंगे। योजना के तहत छात्रओं को सोया, पालक, मटर, गोभी, चना आदि की पैदावार करने के बारे में बताया जाएगा। किचन गार्डन प्रक्रिया को कस्तूरबा विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए जाएंगे। कार्य की प्रगति के संबंध में उनसे पूछा भी जाएगा। परिषद की ओर से ये सराहनीय कदम है। धीरेंद्र कुमार यादव, बीएसए
No comments:
Write comments