मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डा.फतेह बहादुर सिंह ने जिले के 87 न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर तैनात न्याय पंचायत समन्वयक(एनपीआरसी) का विवरण मांगा है। नियमानुसार न्याय पंचायत मुख्यालय पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों में वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक को एनपीआरसी नियुक्त करने का प्रावधान है, लेकिन कई विद्यालयों में कनिष्ठ प्रधानाध्यापक या प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर एनपीआरसी पद पर काबिज हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों से विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।
No comments:
Write comments