नई सोच और ऊर्जा के साथ कार्य करें शिक्षक : बीईओ
विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाए जाने के निर्देश
संसू, महसी (बहराइच): शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र महसी में खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने संकुल प्रभारियों के साथ बैठक की। शिक्षा की गुणवत्ता, मध्यान्हृ भोजन, फल वितरण, स्कूल भवन की रंगाई पुताई, साज-सज्जा, पेयजल, शौचालय व्यवस्था को दुरूस्त रखने को कहा। संकुल प्रभारियों को विद्यालय के लगातार मानीटरिंग किए जाने के दिए। सचेत किया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।1बीईओ ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल विकसित करें। अभिभावकों से संपर्क कर 6 से 14 वय वर्ग के बच्चों का नामांकन करें। अभिभावकों से छात्र-छात्रओं को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहृन की गुणवत्ता बेहतर हो। सोमवार को छात्र-छात्रओं को वितरित किए जाने वाले फल पर जोर देते हुए कहा कि फल का वितरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि कटा हुआ फल कदापि वितरित न किया जाए। इसके लिए उन्होंने बच्चों को आम, केला, सेब, संतरा, अमरूद सहित मौसमी फल का वितरण कराए जाने का दिया। बीईओ ने कहा कि शिक्षा के उन्नयन के लिए शिक्षक नई सोच और ऊर्जा के साथ कार्य करें। शिक्षक शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखें और समय से स्कूल पहुंचे। उन्होंने मौजूद संकुल प्रभारियों को स्कूलों की लगातार मानीटरिंग किए जाने के दिया। सचेत किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एबीबारसी अयोध्या प्रसाद वर्मा, एनपीआरसी रामलखन पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी, भीष्म सिंह, मिश्रीलाल, रामधीरज त्रिपाठी, शिवकुमार, चिंतामणि सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Write comments