स्थान राउत प्राथमिक पाठशाला का कक्षा एक। सुबह के 8:45 बज रहे थे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश यादव छात्र-छात्रओं से ककहरा पूछ रहे थे। हर बच्च पढ़ ले रहा था और लिख भी रहा था। कक्षा में नए शिक्षक को पाकर छात्र भी उत्साहित थे। पढ़ाई की गुणवत्ता से बीएसए संतुष्ट दिखे। बीएसए एक सप्ताह से घूम-घूम कर स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता और छात्रों की उपस्थिति जांच रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को वह राउत प्राथमिक पाठशाला पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर की जांच की फिर कक्षा एक में पहुंचे। ब्लैकबोर्ड पर क, ख, ग लिखकर बच्चों से पूछा कि यह क्या है। पहले तो बच्चे शांत रहे लेकिन जब उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे हंसकर पूछा तो कई बच्चे रौ में आ गए। वह अक्षरों को पहचानने लगे। इसके बाद वह कक्षा दो में पहुंचे और बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाया। कक्षा तीन में मैथ के सवाल लिखकर बच्चों से हल कराया। उन्होंने डेढ़ घंटा स्कूल में बिताया।
No comments:
Write comments