टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन की मुहल्ला बटवाल स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें विभिन्न ¨बदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला संयोजक अरशद सिद्दीकी ने कहा अगस्त 97 से पहले उर्दू सहायक अध्यापक के 4280 पदों और 3500 उर्दू शिक्षक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से कुछ को नियुक्ति नहीं मिली। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक पदों पर तैनाती न मिलने वाले टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू आवेदन की तीन-तीन प्रतिलिपियां लेकर 27 जुलाई को लखनऊ पहुंचे। कहा आवेदन की प्रतिलिपियां एसोसिएशन के मुखिया मौलाना खालिद रशीद महली फिरंगी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। कहा कि सरकार हमें नियुक्ति नहीं देकर अन्याय कर रही है। हमें एक होकर इस सरकार से अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर असलम रिजवी, नासिर अली, डॉ. मनसब, समर अली, नौशाद अली आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments