परिषदीय विद्यालयों की निरीक्षण प्रणाली हाईटेक हो गयी है। सोमवार से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर मौके पर ही व्हाट्स एप पर फोटो अपलोड करेंगे। इसके लिए व्हाट्स एप नंबर 8808412972 जारी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी, सह समंवयक, जिला व ब्लाक व्यायाम शिक्षक प्रतिदिन कम से कम दो विद्यालयों का निरीक्षण कर फोटो व निरीक्षण आख्या व्हाट्स एप पर भेजेंगे। सह समंवयक विद्यालय की प्रार्थना कराकर फोटो डालेंगे। किसी स्कूल में छुट्टी की भी फोटो भेजेंगे। शिक्षक उपस्थिति एसएमएस प्रणाली को दिया प्रशिक्षणनगर संसाधन केंद्र पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारियों, वरिष्ठ सह समंवयकों व ब्लाक कम्प्यूटर आपरेटरों को शिक्षक उपस्थिति एसएमएस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि सह समंवयक व कम्प्यूटर आपरेटर अपने ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण देंगे। कंट्रोल रूम शुरू, तीन दूरभाष नंबर एसएमएस प्रणाली से शिक्षक उपस्थिति के लिए कंट्रोल रूम में दूरभाष नंबर 05692-291552, 290632 व 236406 चालू हो गए हैं। इन्हीं नंबरों के द्वारा कंट्रोल रूम से शिक्षक उपस्थिति पर प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व अधिकारियों से वार्ता की जाएगी
No comments:
Write comments