प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नौहवार, शमसाबाद के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को बीएसए ने विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी की संस्तुति पर यह कार्रवाई की है।
परिषदीय विद्यालयों में कागजों पर मिड-डे मील बन रहा है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के निरीक्षण में सोमवार को विद्यालय में अनियमितताएं मिली। मंत्री के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए हौसला पोषण योजना के निरीक्षण के लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रामसकल गुर्जर फतेहाबाद में निकले थे। रास्ते में उन्होंने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका विमलेश उपस्थित थीं। मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर देखा और बच्चों से मिड-डे मील के बारे में पूछा तो पता चला कि जुलाई से मिड-डे मील नहीं बना। इसके अलावा शिक्षकों को लेकर भी कई शिकायतें आई। विद्यालय में शिक्षा के स्तर पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए ने बताया कि एमडीएम न बनाने और दूसरी अनियमितताओं को लेकर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
No comments:
Write comments